लखनऊ । कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर दिल्ली के बार्डर पर धरने में बैठे किसानों को अब यूपी का किसान भी अपना समर्थन देने लगा है। इसी कड़ी में बुधवार को यूपी के किसानों ने भी 26 जनवरी को लखनऊ विधान भवन से ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है।
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि 26 जनवरी वाले दिन विशाल ट्रैक्टर रैली को निकालने का आयोजन किया गया है। उन्होंने यूपी के सभी किसान भाईयों से अपील करते है कि लखनऊ विधान भवन में बड़ी से बड़ी संख्या में किसान भाई ट्रैक्टर रैली में शामिल हो। इसको लेकर दिल्ली से निर्देश आये हैं। क्योकि सरकार हम लोगों की बात मानने को तैयार नहीं है और सरकार को चेत जाना चाहिए था और जल्द से जल्द किसानों के इस बिल पर कैसे समझौता होगा इस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिये। सरकार को किसानों से बात करना चाहिये कि इसका कैसे हल निकलना है।