लखनऊ। राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस की एक बार फिर से किरकिरी हो रही है। इस बार किरकिरी के लिए जितनी जिम्मेदार खाकी है उतनी ही जिम्मेदार एक युवती है।
दरअसल एक युवती का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है और ये डांस नगराम थाने की एक पुलिस चौकी के सामने बनाया गया है। आपको बतादें की लखनऊ कमिश्नरेट के नगराम थाना क्षेत्र की देवी खेड़ा चौकी के सामने एक युवती पहुँचती है और डांस करते हुए वीडियो बनाती है और उस वीडियो को स्नैक्स वीडियो नाम के एक एप पर अपलोड कर देती है। इस दौरान पीछे ये भी दिखाई दे रहा है की चौकी खाली पडी है और उसपर टाला लटका हुआ है। बहरहाल कुछ भी हो लेकिन वायरल हुए इस वीडियो ने खाकी की किरकिरी जरूर करवा दी है।