कुल्लू । थाना भुंतर के अंतर्गत निजी होटल के कॉम्पलेक्स में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है इसलिए उसे शिनाख्त के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार भुंतर थाना में संध्या कॉम्पलेक्स प्रबंधन द्वारा सूचित किया गया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में संध्या परिसर में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया व मौका पर मौजूद सभी तथ्यों की बारीकी से जांच के पश्चात शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। इस संदर्भ में सभी थाना चौकियों को सूचित कर दिया गया है।